बुधवार, 4 जुलाई 2018

Shree DND Music


*_समस्त गुर्जर  बन्धूओ से हाथ जोड़कर नम्र निवेदन करता हॅु की अपने गुर्जर समाज मे सगाई, सकव्ण,करने मे बहुत ही तकलीफ् हो  रही  हैं मगर अगर 100 लड़के कुवारा है तो 125 लडकिया कुवारी मिलेगी कारण यह है कि  अदला बदला (आटा साटा) यानी बेटी दो और बेटी लो, मगर भाईयो अदला -  बदला मे शादीया तो कर लेते हैं पर 80% फेल हो रहे हैं! पहले एक घर बिखरता था अब 2 घर बिखर रहे है! इसका मूल कारण कि गलत फेमी के शिकार छोटी सी बात का राई  का पहाड़ बन जाता है! बाद मे अपनी अपनी बेटियों को घर बिठा लेते हैं ! जिस समय बच्चो कि शादी बङे धूमधाम से करते है बडे़ जोश में मिलनी करते हैं मगर जब विवाद पैदा होता है तो एक दूसरे की बुराई करने मे पीछे नहीं हटते है !पहले अगर कोई भी प्रकार का विवाद हो भी गया होता तो अपने पूर्वज वडेरा आपस मे बैठ कर सुलझा लेते थे आपसी झगड़े खत्म हो जाते थे लेकिन आज कल एेसा नही होता ! सुलझाने कि जगह ज्यादा उलझाया जाता है ! अत:भाईयो इस 84 लाख योनी के बाद मनुष्य जीवन मिलता है और बेटीया नसीब वालो को ही मिलती है बेटी हमेशा आप कर्मी होती हैं बाप कर्मी नही, कुछ बाप अपने स्वार्थ के लिए बेटियों को एक घर से दूसरा घर दिखाते है यह तो घौर पाप लगता हैं! और पाप के धनी होते है, इसलिए भाईयो क्यो न एक ऐसा सम्मेलन किया जाए और उसमे अपने समाज के महान संतो को भी बुलाया जाए जितने भी अदला  बदला के चक्कर मे लड़के और लड़कियों वालो को एकत्रित करके बदले कि भावना को मिटाकर आपस में सम्बन्ध कराये जाये तो समाज मे बदलाव आ सकता है क्यो कि समाज में 25 से 35 वर्ष तक के लड़के व लड़कियां कुवारे बैठे हैं समय पर भूख सबको लगती हैं इसी वजह से लड़के लड़कीया घर से भाग कर दूसरी जाती वालो से शादीया कर लेते हैं फिर मॉ बाप को शर्म के मारे मुँह छिपाना पडता है इस विषय पर समाज बन्धु विचार अवश्य करे अगर हर भाई इस विषय पर घौर करेगे तो समाज मे,समाज के भाई का घर बसेगा समाज भी बदनामी से बचेगा,भाईयो जितनी भी बहन बेटियाँ घर से भाग कर गई है आज उनकी हालत इतनी खराब है कि मुझे बताते हुआ भी  शर्म आती है!भाईयो एक बार हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि ईस विषय पर ध्यान जरूर देवे अगर मेरे लिखने मे  सही लगे तो शेयर जरूर करे, गुर्जर  समाज का नाम उज्ज्वल करने में आपका किमती योगदान दिया जाये ओर समाज के लिए अच्छी रीति_ _अच्छी नीति ओर प्रेम का दीपक जलाया जाये!
   _*समस्त गुर्जर  समाज से ये अपील और मेरा निवेदन है की ये msg सभी भाई बंधुओ   को भेजो (ऑल  गुर्जर समाज)*_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें